बिगड़ते पर्यावरण एवं ग्लोबल वार्मिंग पर जारी चिंता के दौर में मध्यप्रदेश के धार जिले में पर्यावरण से प्रेम की अनूठी मिसाल सामने आई हैं. 50 वर्ष के उदालाल चौयल ने पेड़ से विवाह रचा लिया है. इस शादी में बकायदा दूल्हे का बाना भी निकला और बाराती नाचे भी. यह अनोखी शादी पूरे विधि-विधान से की गई.