scorecardresearch
 
Advertisement

RMC प्लांट पर छापा, अफसरों पर भड़के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन

RMC प्लांट पर छापा, अफसरों पर भड़के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन के नेतृत्व में एक औचक निरीक्षण दल ने राष्ट्रीय राजधानी में मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के सामने बरारी चौराहे पर मिक्स कंक्रीट प्लांट का निरीक्षण किया. दल ने पाया कि मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) संयंत्र में धूल नियंत्रण के लिए मानदंडों का "गंभीर उल्लंघन" किया जा रहा है. यह देखकर RMC प्लांट में छापे के दौरान अधिकारियों पर पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन भड़क गए.उन्होंने प्रदूषण फैलाने पर प्लांट को सील करने और प्लांट के मालिक को गिरफ़्तार करने के SDM को दिए निर्देश. आरएमसी प्लांट चालू था और प्लांट के संचालक ने इससे निकलने वाली धूल को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त उपाय नहीं किए हैं. हुसैन ने आगे देखा कि जमीन पर खुले में रखी जाने वाली सामग्री के लिए पानी के छिड़काव की कोई व्यवस्था नहीं है और आंतरिक एप्रोच रोड धूल से ढकी थी. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक शनिवार को 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया.

A surprise inspection team headed by Delhi Environment Minister Imran Hussain found serious violations in norms for dust control at ready-mix concrete (RMC) plants operational at Burari crossing in front of Majlis park metro station in the national capital.The minister found that the RMC Plant was operational and the operator of the plant has not taken adequate measures to control fugitive dust emanated from it.Instructions given to the SDM for sealing the plant and arresting the owner of the plant, after spreading pollution. The RMC plant was operational and the operato Hussain further observed that there was no arrangement for water sprinkling for material kept open on the ground and the internal approach road was covered with fine dust.The Air Quality Index of Delhi was recorded in very poor category on Saturday,making it difficult for people to carry out outdoor activities.

Advertisement
Advertisement