मौसम के तेवर किस कदर खतरनाक होते जा रहे हैं इसकी मिसाल गुजरात के जूनागढ़ में देखने को मिल रही है. सर्दी के मौसम में यहां आम के बगीचे फलों से लद गए हैं. जो आम मई-जून के गर्म महीने में होता है, उसे दिसंबर में देखकर पर्यावरणविद और कृषि वैज्ञानिक चकरा गए हैं.