यूपी के कानपुर के कल्याणपुर इलाके में एक महिला ने मनचले युवक की चप्पलों से धुनाई कर दी. महिला का आरोप है कि ये युवक आए दिन उसकी बेटी को परेशान करता है. उसका पीछा करता है. जानकारी के मुताबिक- गुरुवार शाम को जब आरोपी युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बस से उतरते ही लड़की को छेड़ना शुरू किया. ठीक उसी समय लड़की की मां मौके पर आ गई और फिर उन्होंने मनचले को पकड़कर सरेराह पर चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. वहीं, पुलिस का कहना है कि मारपीट की सूचना मिली है. अभी तक किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है. पुलिस पिटाई के वीडियो के आधार पर कार्रवाई करेगी. वीडियो देखें.