यूपी के देवरिया में छेड़खानी करने पर एक महिला ने एक शख्स को चप्पलों से दौड़ा दौड़ाकर पीटा. महिला के साथ मौके पर उसका पति भी था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी शख्स आए दिन उसके साथ छेड़खानी करता है. दिन हो या रात उसे फोन करता है और कहता है कि तुम मेरी नहीं हुईं तो किसी की नहीं हो सकती. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वीडियो देखें. देखें:महिलाओं से छेड़छाड़ की कोशिश में थे मनचले, जमकर पिटे