scorecardresearch
 
Advertisement

लड़कियों से की छेड़छाड़. भीड़ ने जमकर की मनचलों की पिटाई, video

लड़कियों से की छेड़छाड़. भीड़ ने जमकर की मनचलों की पिटाई, video

यूपी के मेरठ में वेस्टर्न कचहरी रोड पर छेड़खानी के आरोप में दो मनचलों की लोगों ने जमकर धुलाई कर दी. आरोप है कि बर्थडे मना रही इंटर कॉलेज की दो छात्राओं से दो युवकों ने छेड़छाड़ करी और बाद में मारपीट भी शुरु कर दी. शोर मचने पर जुटी भीड़ ने दोनों शोहदों को जमकर पीटा और लालकुर्ती थाना पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इन दोनों पर पोस्को एक्ट भी लगाने की कार्यवाही की जा रही है.

Advertisement
Advertisement