लखनऊ में मासूब बच्चे भी पुलिस के रौब का शिकार बन बैठे. बच्चों को ले जा रही एक वैन किसी आला अफसर की गाड़ी से टकरा गई. उसके बाद पुलिस वैन सहित बच्चों को कोतवाली लायी. इस दौरान बच्चे भूख-प्यास से बिलखते रहें लेकिन पुलिसवालों को उन पर जरा भी तरस नहीं आया.