कोयला ब्लॉक आवंटन में घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की किरकिरी होने के बाद विपक्षी दलों ने संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया. विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने मनमोहन सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार करार देते हुए कहा, ‘हर सत्र में नया घोटाला आता है. हर घोटाला पुराना रिकॉर्ड तोड़ता है और इसपर पर्दा डालने की कोशिश भी की जाती है.’ सुषमा ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सरकार ने उनका भरोसा तोड़ा है. इसके बाद भी सरकार को एक मिनट भी बने रहने का अधिकार नहीं है.’