अगर अनहोनी नहीं होती तो शिवम आज सुबह अपने घर में होता और मसूरी की यादें घरवालों के बीच बांट रहा होता, लेकिन ऐसा हो न सका. स्कूल के समर टूर पर दिल्ली से मसूरी गए बच्चे की मौत की गुत्थी अब तक सुलझी नहीं है. इस बीच मंगलवार को शिवम के घर एक शोक सभा का आयोजन हुआ, जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल भी शरीक हुईं.