भारत के हर नागरिक की चाहत होती है कि वह तिरंगे की शान बढ़ाए. आजादी से पहले आजादी के दीवानों ने इसकी शान बढ़ाई और अब पिछले 68 सालों से देश के वीर सैनिक इसकी शान बढ़ा रहे हैं. यहां का हर नागरिक अपने दिल में हिन्दुस्तान और तिरंगे को बसाता है.
everyone has a tri colour in his heart