इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहे 60 साल पुराने बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि मालिकाना हक विवाद का फैसला सुनाने का मार्ग प्रशस्त करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फैसले को स्थगित करने का आग्रह करते हुए दायर याचिका खारिज कर दी. अब हाईकोर्ट 30 सितंबर को करीब साढ़े तीन बजे फैसले सुनाएगा. सुप्रीम कोर्ट के ताजा आदेश पर देशभर में मिलीजुली प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है.