झारखंड में जो नतीजे आए, वो किसी के हक में नहीं हैं. कांग्रेस गठबंधन को 25, बीजेपी गठबंधन को 20 और जेएमएम को 18 सीटें मिली हैं. लेकिन गठबंधनों के इस खेल में अब सबसे ज्यादा अहम हो गया है 41 का जादुई आंकड़ा. और इस आंकड़े को पान के लिए गुरुजी पर ही है सबकी नजर.