लद्दाख में भारतीय सीमा में चीनी घुसपैठ के सबूत मिले हैं. पैंगोंग झील के पास चीन की नाव देखी गई है. तिब्बत से लगे लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में चीन 10 किलोमीटर तक घुस आया है. वहां टेंट लगाकर अस्थायी मोर्चा भी बनाया है.