ईवीएम पर चुनाव आयोग की चुनौती की. सर्वदलीय बैटक के बाद चुनाव आयोग ने ईवीएम हैक करने की चुनौती दी. आयोग ने बाकायदा इसके लिए रविवार और सोमवार दो दिन तय किया. सर्वदलीय बैठक में विपक्ष बंटा नजर आया. कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी समेत करीब 20 विपक्षी पार्टियों ने ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जताई थी. आज की बैठक में 7 राष्ट्रीय पार्टियों के अलावा 48 मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय पार्टियों के नुमाइंदे शरीक हुए. इस बैठक में आईआईटी से बुलाए गए आईटी विशेषज्ञों ने ईवीएम में इस्तेमाल होने वाले सुरक्षा मानकों के बारे में बताया. बैठक में सभी पार्टियों के नुमाइंदों को बोलने के लिए 5 मिनट का वक्त दिया गया था. चुनाव आयोग ने 2019 से हर बूथ पर वीवीपैट मशीनों के इस्तेमाल की योजना बनाई है. इन मशीनों से हर वोट की रसीद निकलेगी जो 7 सेकेंड में मशीन से निकलकर सीधे बक्से में चली जाएगी. इस मशीन में वोटर देख सकता है कि उसका वोट सही पड़ा है या नहीं.