झज्जर के स्ट्रांग रूम में EVM से छेड़छाड़ का आरोप लग रहा है. कांग्रेस और जेजेपी प्रत्याशी ने स्ट्रांग रूम में कैमरे के बंद होने का आरोप लगाया है. कांग्रेस और जेजपी का आरोप है कि स्ट्रांगरूम के पास अपरिचित लोग देखे गए. जब स्ट्रांग रूम के दरवाजे सील थे तो अन्दर की लाइटें क्यों जली थीं. स्ट्रांग रूम के ऊपर वाली मंजिल पर प्राइवेट लोग कैसे ठहरे हुए थे. हरियाणा पुलिस के कर्मचारी सादे कपड़ों में क्या कर रहे थे. नियमों के मुताबिक स्ट्रांमरूम की सुरक्षा में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती होती है. लेकिन वो मौके पर क्यों नहीं मिले.
The Congress and the JJP have alleged EVM tampering in a strong room in Jhajjar. Congress and JJP have claimed that unidentified men were seen near the strong room. They also have accused that the cameras inside the strong room were off. Both the parties have raised serious questions against the security of the EVM. Watch video.