राज्य सभा में आज EVM के मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भिंड में ईवीएम से छेड़छाड़ का मामला सदन में उठाया. बसपा प्रमुख मायावती ने भी ईवीएम का मुद्दा उठाकर विपक्ष का समर्थन किया. मायावती ने कहा कि भिंड में ईवीएम से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, इसकी जांच होनी चाहिए. विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराने की मांग की है. इसके साथ ही सपा नेता रामगोपाल यादव ने भी ईवीएम मुद्दे की जांच कराने की मांग की. हालांकि सरकार ने विपक्ष के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहां कि कांग्रेस, सपा और बसपा हार की हताशा की वजह से ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं.