तिहाड़ जेल की डीजी विमला मेहरा पर उनके पूर्व पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं. विमला मेहरा के पूर्व पति के.एस. मेहरा ने विमला पर धमकाने का आरोप लगाया है. के.एस मेहरा एमसीडी के पूर्व कमिश्नर और दिल्ली सरकार में प्रिंसिपल सेक्रेटरी रह चुके हैं. करीब पांच साल पहले दोनों का तलाक हो चुका है.