हैदराबाद में लेडी डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर में मारने जाने के बाद देश के अलग- अलग कोने से लोग अलग- अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग हैदराबाद पुलिस की सरहाना करते नहीं थक रहे तो कुछ लोग इस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं. देखें, हैदराबाद में हुए एनकाउंटर पर दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर क्या बोले. नीरज कुमार ने की थी निर्भया केस की जांच
Former Delhi Police commissioner Neeraj Kumar, who handled the Nirbhaya gang-rape and murder case, while reacting on Hyderabad encounter said that the thought of killing the accused never crossed his mind.