राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर आखिरकार गिरफ्तार हो ही गए. जयपुर के सर्किट हाउस के कमरा नंबर 326 में सीबीआई ने नागर से करीब साढ़े 6 घंटे की पूछताछ की. नागर ने गिरफ्तारी से बचने की नई चाल चली और कहा कि हमने पीड़िता के साथ सहमति से संबंध बनाए.