कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी 'वन रैंक, वन पेंशन' की मांग कर रहे पूर्व सैनिकों के पक्ष में खड़े हो गए हैं. राहुल ने शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और कहा कि पीएम ने OROP का वादा किया है, वो वादा पूरा होना चाहिए.
ex servicemen demanding one rank one pension forcibly evicted from jantar mantar and rahul gandhi statement