पूर्व रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने एनडीए सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई है. उन्होंने सवाल किया है कि आखिर अचानक ऐसी क्या नौबत आ गई थी कि बजट से पहले ही रेल किराया बढ़ा दिया गया. उन्होंने बताया कि जब वे रेल मंत्री थे, तभी उनके पास रेल किराया बढ़ाने का प्रस्ताव आया था. लेकिन चुनाव के मद्देनजर उन्होंने इस प्रस्ताव पर फैसला नहीं लिया ताकि नई सरकार आम आदमी का बोझ बढ़ाए बिना इस मुद्दे पर फैसला ले सके.