आजतक की टीम ने हेलीकॉप्टर सौदे के अहम बिचौलिए ग्वीडो हैश्के का ठिकाना ढूंढ निकाला है. आजतक पहुंचा स्वीटजरलैंड के लुगानो शहर जहां हैश्के का घर है. हैश्के घर पर मौजूद नहीं था. हैश्के के बेटे एडवर्ड ने माना कि इटली की जांच एंजेसी हैश्के से तीन बार पूछताछ कर चुकी है.