देशभर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर छिड़ी बहस के बीच देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आजतक से Exclusive बातचीत की. इस दौरान राजनाथ सिंह ने हैदराबाद में दिशा के गैंगरेप और बलात्कार के आरोपियों के एनकाउंटर पर अपनी राय रखी. रक्षामंत्री ने कहा कि सारे देश की एक ही आवाज है कि बलात्कारियों को कड़ी सजा मिले. देखिए राजनाथ सिंह के साथ Exclusive बातचीत.
Defense Minister Rajnath Singh exclusively talked with AajTak amid the debate over the safety of women across the country. Rajnath Singh spoke over Hyderabad encounter and gang rape of doctor Disha. Watch video.