scorecardresearch
 
Advertisement

EXCLUSIVE: दाउद के साथ पी चाय, तो क्या

EXCLUSIVE: दाउद के साथ पी चाय, तो क्या

ऋषि कपूर इन दिनों दाउद के साथ चाय पीने के अपने विवाद को लेकर चर्चा में हैं. इस सवाल पर उनका कहना था कि दाउद के साथ चाय पीने में क्या बुराई है. दाउद मेरे फैन थे और फिल्म 'तवायफ' में मेरे रोल से इंप्रेस थे. लेकिन मिलने जाते वक्त मैं नहीं जानता कि मेरी मुलाकात किससे होगी. ऋषि कपूर ने अपनी बातचीत में यह भी कहा कि हम कलाकार हैं, क्रिमिनल्स से इंस्पायर होते हैं. काम और किरदार के लिए हमें सभी से मिलना पड़ता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है.1993 की दाउद से अपनी मुलाकात के बाद उससे संबंध जारी रखने के सवाल पर ऋषि कपूर ने कहा कि उसी साल जून में उनके पापा राजकपूर की मौत के बाद दाउद ने एक व्यक्त‍ि को भेजा था. दाउद ने उनके लिए संदेश भिजवाया था कि वह उनसे गुपचुप तरीके से मिलने आया है. ऋषि कपूर ने यह भी स्वीकारा कि दाउद ने उनसे तोहफा लेने को कहा था लेकिन इसके लिए उन्होंने साफ इनकार कर दिया था.

Advertisement
Advertisement