पैकेटबंद चीजों पर आपको भरोसा है. भरोसे के पैकेट में आपकी नमकीन बंद है, चिप्स है, चॉकलेट और दूध भी है. यह भरोसा पैकेट पर लगे फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी (FSSI) की मुहर पर है, लेकिन कुछ फूड इंस्पेक्टर अपनी जेब गरम करने के लिए हमारी-आपकी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं. आज तक के स्टिंग ऑपरेशन में यह खुलासा हुआ है.