आजतक के पास गजल सम्राट जगजीत सिंह आखिरी इंटरव्यू है. आजतक ने यह इंटरव्यू तब लिया था जब उनकी एलबम 'इंतेहा' रिलीज हुई. जगजीत सिंह ने इसके रिलीज के बारे में बताया था कि इस एलबम को हवाई जहाज पर रिलीज किया गया.