जीतन राम मांझी ने पिछले कुछ दिनों में खूब सुर्खियां बटोरी हैं. बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर उनके बयान देशभर में चर्चा का विषय बने. मांझी जिस तरह अचानक आए उसी तरह अचानक सत्ता से चले भी गए लेकिन क्या मांझी का खेल वाकई खत्म हो गया है. जानिए इस्तीफे के बाद क्या है मांझी की योजना.