आज निर्भया के खिलाफ सबसे ज्यादा क्रूरता दिखाने वाले नाबालिग अपराधी की रिहाई है. निर्भया के मां-बाप बीती रात इस फैसले के खिलाफ धरने पर बैठ गए हालांकि उन्हें पुलिस ने उठा दिया. इसके बाद राज्य महिला आयोग ने आनन-फानन में रिहाई रुकवाने की कोशिशें की. निर्भया के मां-बाप कानून से निराश हो चुके हैं और लोगों को संबोधित कर रहे हैं. उन्हीं लोगों को जो तब निर्भया के साथ थे.