दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि निर्भया के अपराधी की रिहाई न हो इसके लिए महिला आयोग हर संभव कोशिश करेगा. उन्होंने कहा पूरे देश की भावना यही है कि निर्भया के साथ सबसे अधिक क्रूरता बरतने वाले नाबालिग अपराधी की रिहाई गलत संदेश देगी.