टीएमसी की संसद और बांग्ला एक्ट्रेस नुसरत जहां ने आजतक से पॉलिटिक्स, धर्म, ट्रोलिंग जैसे कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. नुसरत जहां सांसद बनते ही कई विवादों में घिरी. चाहें नुसरत द्वारा मंगलसूत्र पहनने और सिंदूर लगाने पर विवाद हो या एक हिंदू शख्स से शादी करने पर, नुसरत ने हर आलोचना का बेबाक जवाब दिया. आजतक से खास मुलाकात में उन्होंने बताया कि मेरी रगों में पॉलिटिक्स नहीं है और न ही एक्टिंग. ये सब मेरी किस्मत में लिखा था. देखें नुसरत जहां के साथ Exclusive interview.
In an exclusive chat with Aajtak, Trinamool Congress MP and actress Nusrat Jahan speaks about politics, online trolls, religion and much more. Nusrat said, politics is not in my blood neither acting. She further said, I am destined to be what I am. She also said that, I want to work for my people and their welfare. Watch this exclusive chat with Anjana Om Kashyap.