दिल्ली की सड़कों पर आपकी एक गलती आपकी जेब पर पड़ती है भारी, झेलने पड़ती है जलालत. पर जो लोग आपकी गलती पकड़ आपको कानून पालन पर मजबूर करते हैं वो खुद किस कदर कानून तोड़ते हैं ये बंद है आजतक के कैमरे में. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी से लेकर साधारण सिपाही तक सभी कैमरे में कैद हैं कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाने के लिए. पर उनका चालान नहीं कटता है.