चिट्ठी ना कोई संदेश, जाने कौन सा देश जहां तुम चले गए. मखमली आवाज़ का जादूगर चला गया. वहां जहां से कोई चिट्ठी अब नहीं आएगी, कभी नहीं. गजल गायक जगजीत सिंह ने जब मुंबई के लीलावती अस्पताल में आखिरी सांसें ली तो यकीन मानिए सबकी आंखें नम हो गईं. जगजीत सिंह को श्रद्धांजलि आजतक की तरफ से.