बिहार में शराबबंदी है लेकिन आज तक को वहां अब भी शराब बिकने की खबर मिली. हमारी टीम ने न सिर्फ बिहार में शराब बिकते देखी बल्कि विधायकों के घर पर भी शराब होने के सबूत जुटाए हैं. कांग्रेस के एक विधायक ने हमारी टीम को शराब पीने तक का न्योता दे डाला.