scorecardresearch
 
Advertisement

EXCLUSIVE: इराक में लापता 29 भारतीयों का सुराग नहीं

EXCLUSIVE: इराक में लापता 29 भारतीयों का सुराग नहीं

इराक से लापता 39 भारतीयों का कोई सुराग नहीं मिल रहा है. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने मोसुल को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. इंडिया टुडे ने इन भारतीयों की तलाश में इराक के मोसुल पहुंचा, जहां इनका कोई अतापता नहीं चला. अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर ये भारतीय कहां गए? इससे पहले भारत सरकार ने इन भारतीयों के जीवित होने का दावा किया था. संसद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खुद इन भारतीयों के जीवित होने का दावा किया था.इसके साथ ही सुषमा स्वराज ने लापता भारतीयों के परिजनों से मुलाकात के दौरान यह भरोसा दिलाया था कि सरकार इन सभी भारतीयों को हरहाल में वापस लाएगी. उन्होंने कहा था कि ये भारतीय बादुश की जेलों में बंद हैं. इसके अलावा सोमवार को विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने भी 'आजतक' से बातचीत में कहा था कि लापता 39 भारतीय नागरिक बादुश की जेलों में हो सकते हैं. उनको यह जानकारी इराक के एनएसए की ओर से मिली है. विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह हाल ही में इराक का दौरा करके लौटे थे.

Advertisement
Advertisement