scorecardresearch
 
Advertisement

भड़काऊ भाषणः पुलिस की मदद से छूटे थे वरुण गांधी

भड़काऊ भाषणः पुलिस की मदद से छूटे थे वरुण गांधी

2009 में पीलीभीत की एक सभा में वरुण गांधी जहर उगलते नजर आ रहे थे, हंगामा मचा, केस दर्ज हुआ. वरुण गिरफ्तार भी हुए, लेकिन चार साल बाद वो बरी हो गए. कोर्ट में जो गवाह पेश हुए उन्होंने वरुण की सभा होने और वरुण का ऐसा कोई भाषण होने से ही साफ इनकार कर दिया. लेकिन, वही गवाह तहलका- आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में यू-टर्न लेते कैद हुए हैं.

Advertisement
Advertisement