राज ठाकरे गुजरात के मुरीद हो गए हैं. बात जब बिहार की चली तो उन्होंने कहा कि बिहार में भी विकास की बयार बह चली है और मौका मिलेगा तो वे वहां जाने से भी गुरेज नहीं करेंगे. आजतक के संवाददाता साहिल जोशी से राज ठाकरे ने हिंदी में बात की.