राम मंदिर आंदोलन में राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्यगोपाल दास(Nritya Gopal Das) अहम किरदार निभाने वाले लोगों में शामिल रहे हैं. इसी के चलते अब उन्हें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अध्यक्ष-प्रबंधक का दायित्व सौंपा गया है. महंत नृत्यगोपाल दास ने आजतक से खास बाततीत करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद के मॉडल पर ही राम मंदिर का निर्माण होगा और इसका काम एक दो महीने में शुरू हो जाएगा. नृत्यगोपाल दास ने दावा किया है कि मोदी-योगी राज में ही राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. बता दें, प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे थे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारी, मुलाकात को बताया औपचारिक. पीएम आवास पर हुई ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री की मुलाकात, मंदिर की रुपरेखा को लेकर भी चर्चा हुई. देखें Exclusive interview.
Nritya Gopal Das who has been named as the chairman of the Sri Ram Janambhoomi Teerath Kshetra Trust on Wednesday speaks exclusively with Aaj Tak over Ram Mandir construction and meeting with PM Narendra Modi. Listen in to him here.