एक तरफ राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढते चले जा रहे हैं, वहीं दिल्ली के प्राइवेट अस्पतलों की हकीकत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. कोरोना के संकट में भी प्राईवेट अस्पताल सिर्फ मुनाफाखोरी में लगे हुए हैं. मरीजों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. मरीज की जेब में कितना पैसा है, ये देखने के बाद ही इलाज के लिए हां किया जाता है
After discovering a yawning gap between actual bed availabilities in the national capital and their listing on the Delhi government corona app, a deeper investigation by India Today has revealed various Covid-designated private hospitals have no resources in the first place to deal with the pandemic.