डेरो को भेदने की तैयारी पूरी हो चुकी है, लेकिन इससे पहले डेरा के भीतर आजतक पहुंच चुका है. आजतक संवाददाता निशांत चतुर्वेदी ने डेरा के अंदर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. डेरा 10 जोन में बंटा है. डेरा के अंदर हिरन और बकरियां भी नजर आईं. हालांकि हिरन को रखना गैर कानूनी है. डेरे के अंदर खेती भी की जा रही है. 1116 एकड़ में फैला यह गुरमीत राम रहीम का आलीशान अंदाज था, जहां पर एक तरह का टाउनशिप और शहर बसा रखा था.