आप हैरान रह जाएंगे यह देखकर कि खुद को संस्कृति का रक्षक बताने वाले श्रीराम सेना का मुखिया प्रमोद मुतालिक किस तरह किराए पर दंगे की सुपारी ले रहा है. संस्कृति बचाने की आड़ में क्या हंगामा और तोड़फोड़ किराये पर होते हैं? आजतक और तहलका ने किया है ऐसा खुलासा जिसे देखकर कोई भी सकते में आ सकता है.