आज तक से EXCLUSIVE बातचीत में इन दिनों बागी तेवर दिखा रहे दिल्ली के लक्ष्मीनगर से ‘आप’ के विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने कहा कि पार्टी अपने मुद्दों से भटक गई है. उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र तक आते-आते कुछ बदलाव हुए और अब पार्टी पूरी तरह से भटक गई है. उन्होंने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कहा कि केजरीवाल दो महीने गुजारना चाहते हैं, उसके बाद आचार संहिता लागू हो जाएगी.