गुजरात के कच्छ में इन्टरनेशनल बॉर्डर के करीब मीठी गांव में आतंकी हाफिज सईद देखा गया है. मीठी गांव इंटरनेशनल बॉर्डर से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर है. हाल ही में जैसलमेर के करीब पाकिस्तानी सीमा के पास भी हाफिज सईद देखा गया था. हालांकि ये तस्वीरें हाफिज के जैसलमेर आने से पहले की हैं लेकिन सीमावर्ती इलाकों में हाफिज की मौजूदगी चिंताएं बढ़ाने वाली हैं.