दिल्ली के मौजपुर और जाफराबाद इलाके में सीएए समर्थकों और विरोधियों के बीच लगातार तनाव बना हुआ है. सोमवार को मौजपुर-जाफराबाद सड़क पर एक युवक ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायर किए हैं. इस युवक ने तकरीबन 8 राउंड फायर किए. इस दौरान एक पुलिसवाले ने फायरिंग कर रहे युवक को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन वो नहीं रूका और फायर करते रहा. वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक ने कैसे मौके पर आतंक मचाया. वीडियो में बड़ी संख्या में उपद्रवी पथराव और आगजनी करते हुए भी दिख रहे हैं. वीडियो देखें.