महाराष्ट्र की सियासत में बड़ी उलटफेर के बीच एक तरफ एनसीपी की बैठक चल रही है. इस बैठक में धनंजय मुंडे समेत कई विधायक पहुंचे. बताया जा रहा था कि इसमें से कई सुबह अजित पवार के साथ देखे गए थे. वहीं दूसरी तरफ अजित पवार अपने घर में टहलते और फोन पर बात करते देखे गए. हालांकि उनका खुद का फोन स्विच ऑफ बताया जा रहा है. देखें वीडियो.
Top NCP sources say a total 50 MLAs are present ath the meeting chaired NCP chief Sharad Pawar. Meanwhile, Ajit Pawar was seen at his home. Watch exclusive video.