मतगणना से पहले आज तक और C-Voter के एग्जिट पोल में 10 हजार लोगों से किए गए सर्वेक्षण में कमल अपने ही कीचड़ डूबता दिखाई दे रहा है और इसी कीचड़ से कांग्रेस अपने हाथ धोकर 5 साल बाद फिर से राज्य की सत्ता पर काबिज होती दिख रही है.