उत्तराखंड में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है. इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक उत्तराखंड में इस बार बीजेपी को बहुमत मिलने जा रहा है. एक्जिट पोल आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी सर्वाधिक सीट 46-53 पर जीत दर्ज कर सकती है.इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में सत्तारू़ढ़ कांग्रेस को जनता ने बाहर का रास्ता दिखाने का संकेत दिया है. एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 12-21 सीटों पर जीत दर्ज हो सकती है.