scorecardresearch
 
Advertisement

#ExitPoll2017 : यूपी में BJP के आएंगे अच्छे दिन!

#ExitPoll2017 : यूपी में BJP के आएंगे अच्छे दिन!

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में पूरा हो चुका है. गुरुवार को एग्जिट पोल के नतीजे आए. इंडिया-टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल नतीजों के मुताबिक, यूपी में कमल खिल सकता है. बीजेपी न केवल सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है, बल्कि उसे पूर्ण बहमुत भी मिल सकता है.बता दें कि 2012 चुनाव में 59.40 % प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि इस बार चुनावों में वोटिंग प्रतिशत बढ़कर 60.03% पहुंच गया. अब इंतजार 11 मार्च को होने वाली मतगणना का. आपको यह भी बता दें कि यूपी में सरकार बनाने के लिए पार्टियों को 202 सीटें हासिल करनी होंगी.

Advertisement
Advertisement