पंजाब के एग्जिट पोले के नतीजे आ गए हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस की की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को 62 से 71 तक सीटें मिल रही हैं. वहीं आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर की पार्टी बनती हुई दिख रही है. वहीं अकाली दल और बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है, गठबंधन को 4 से 7 सीटें मिल रही हैं.पंजाब में सत्ताधर पार्टी अकाली दल और बीजेपी की गठबंधन की साख दांव पर हैं, तो वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी की राह देख रही है. आम आदमी पार्टी ने पहली बार पंजाब के चुनावों में हिस्सा लिया.