उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में एक बार फिर कांग्रेस को बहुमत मिलने के आसार दिख रहे हैं. इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, राज्य की 60 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस सर्वाधिक सीट 30-36 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में 16-22 सीटों के साथ बीजेपी दूसरे नंबर पर रहेगी. इस उत्तर पूर्वी राज्य में बीजेपी का यह सबसे बढ़िया प्रदर्शन होगा.