भारत और चीन के बीच लद्दाख में जारी विवाद सोमवार रात को हिंसक झड़प में बदल गया. इस झड़प में भारतीय सेना का एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं. यह घटना तब हुई जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रह थी. झड़प में चीन की सेना को भी नुकसान पहुंचा है. चीन की तरफ 5 सैनिकों की मौत हुई है. हालांकि, चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने इसकी पुष्टि करने से इनकार कर दिया है. ऐसे हालात में सवाल उठता है कि चीन को कैसे माकूल जवाब देगा भारत, क्या हैं विकल्प? एक्सपर्ट से जानिए.